नम आखों से दी गई मां की विदाई मानसी: दुर्गा पुजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा व भक्तिभाव का वातावरण व्याप्त रहा. क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मां दुर्गा का प्रतिमा बनाया गया था. रेलवे दुर्गा मंदिर एवं परमेश्वरी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का भव्य प्रतिमा बनाया गया था.
नवमी एवं दशमीं को अहले सुबह से ही महिलाओं की भीड़ खोइचा भरने के लिए देखी गयी. पुजा के लिए बाहर से भी श्रद्धालु का आनाजाना लगा रहा. रेलवे मैदान में विभिन्न तरह के दुकान भी खोला गया था. ज्यादातर दुकानों में बच्चों के खिलौने बिक रहा था. इसके अलावे सौंदर्य प्रसाधन एवं चाट व चैमिंन के भी दुकान लगा था.
चाट व चाउमीन दुकानों पर महिलाओं की भीड़ अधिक देखने को मिल रहा था. इसके अलावे सैदपुर ,बलहा,अरैया, पूर्वी ठाठा पंचायतों के मेले में लगभग ऐसा ही नजारा देखने को मिला. सैदपुर में मेले के अवसर पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. नौ दिनों तक श्रद्धालुओं द्वारा पुजा अर्चना के बाद शुक्रवार को मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन के दैरान महिलाओं ने विदायी गीत भी गाया.