21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को मिला इवीएम का प्रशिक्षण

खगड़िया : जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम संचालन के साथ-साथ वीवी पैट की जानकारी एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम, मो सरवर इमाम, विवेकानंद सुमन, श्रवण कुमार, सुमन, अनिल कुमार, अर्जुन कुमार, सुभाष कुमार ने बताया कि पी वन, […]

खगड़िया : जेएनकेटी इंटर विद्यालय के सभागार में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम संचालन के साथ-साथ वीवी पैट की जानकारी एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.

मास्टर ट्रेनर दुर्गेश चंद्र त्रिनेत्रम, मो सरवर इमाम, विवेकानंद सुमन, श्रवण कुमार, सुमन, अनिल कुमार, अर्जुन कुमार, सुभाष कुमार ने बताया कि पी वन, पी टू तथा पी थ्री के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, स्टेशनरी पैकेट, नन स्टेशनरी पैकेट, खुला प्रपत्र के साथ-साथ वीवी पैट की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान मतदान के पूर्व व मतदान के समय और मतदान की समाप्ति के बाद की जानकारी तीन चरणों में दी गयी. इवीएम खोलने, बंद करने, मॉक पोल करने का तरीका बताया गया.

मॉक पोल के बाद मशीन को क्लियर कर मशीन को सिल कर ही मतदान आरंभ करने की बात कही गयी. वहीं कोसी कॉलेज के सभागार में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र व बापू मध्य विद्यालय में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम संचालन व वीवी पैट एवं मतदान की प्रक्रिया से मास्टर ट्रेनरों ने अवगत कराया.

प्रशिक्षण में सुदर्शन कुमार, सत्य प्रकाश, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर, देवेंद्र, दीपक कुमार, नागेंद्र नाथ, नरेश सिंह सहित सैकड़ों कर्मियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें