बाजार में खरीदारी के िलए लगी रही लोगों की भीड़
Advertisement
धूमधाम से मनायी गयी अनंत चतुर्दशी
बाजार में खरीदारी के िलए लगी रही लोगों की भीड़ खगड़िया : जिले भर में श्रद्धा भक्ति के साथ रविवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया. व्रत की तैयारी में श्रद्धालु कई दिनों से लगे हुए थे. अनंत पूजा को लेकर बाजार में पूजन सामग्री व अनंत खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी […]
खगड़िया : जिले भर में श्रद्धा भक्ति के साथ रविवार को अनंत चतुर्दशी का व्रत मनाया गया. व्रत की तैयारी में श्रद्धालु कई दिनों से लगे हुए थे.
अनंत पूजा को लेकर बाजार में पूजन सामग्री व अनंत खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. बाजार में अनंत की बिक्री भी रविवार को जम कर हुई. पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक के अनंत बाजार में उपलब्ध थे.
रंग-बिरंगे अनंत से पूरा बाजार पटा पड़ा था. भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का त्योहार हर घर में मनाया जाता है. श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा करके संकटों से रक्षा करने की प्रार्थना की. पूजा के बाद चौदह गांठों वाले सूत्र को अनंत भगवान का स्वरूप मान कर पुरुष दाएं व महिलाओं ने बाएं बाजू पर धारण किया.
मान्यता है कि अनंत के चौदह गांठों में प्रत्येक गांठ एक-एक लोक का प्रतीक है. इसकी रचना भगवान विष्णु ने की है. गांवों में एक जगह एकत्रित होकर श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा धूमधाम से की.
आसमान पर पहुंचा खीरा का दाम : अनंत पूजा को लेकर खीरा का दाम आसमान पर पहुंच गया. बाजार में 20 से 25 रुपये किलो तक मिलने वाला खीरा 40 से 45 रुपये किलो तक पहुंच गया. फलों के दाम में भी थोड़ी बहुत उछाल देखी गयी. हालांिक इसके बावजूद लोगों ने फलों आदि की खरीदारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement