खगड़िया: परबत्ता के नयागांव शिरोमणि टोला में महादलितों पर अत्याचार प्रकरण का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. खगड़िया पुलिस- प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
इधर, मंगलवार को पटना पहुंच कर पीड़ितों द्वारा मीडिया में बयान देने के बाद एक बार फिर मामला गरमा गया है. वहीं पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की अब तक की कार्रवाई कई सवाल खड़े करती है. दूसरी ओर सवाल उठता है कि जब पीड़ित महिलाएं मीडिया सहित राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के सामने यौन उत्पीड़न की बात कह रही हैं, तो यह पुलिस प्रशासन के कानों तक क्यों नहीं पहुंच रहा है? लोजपा उपाध्यक्ष सुहेली मेहता ने सवाल उठाते हुए कहा कि जदयू नेता कह रहे हैं कि भाजपा वालों ने हमला किया है, तो वे पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव क्यों नहीं बना रहे हैं.