-खेल मैदान को चयन स्थल बनाने से नाराज हैं ग्रामीण-मुश्कीपुर में 98 लाख की लागत से मिनी सचिवालय का होना है निर्माण -निर्माण कार्य पर रोक लगा चुके हैं स्थानीय लोगप्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड के मुश्कीपुर पंचायत में सरकारी योजना के तहत बनने वाली मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य अधर में लटकता प्रतीत हो रहा है. जानकारी के अनुसार बीते वर्ष ही मुश्कीपुर में 98 लाख की लागत से मिनी सचिवालय निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी, जिसका मुख्य उद्देश्य पंचायत कार्य के लिए भवन उपलब्ध कराना था, जो सचिवालय की तरह पंचायत में भी एक साथ सभी काम हो सके. निर्माण को लेकर जनता मैदान में स्थल चयन किया गया. लेकिन निर्माण कार्य आरंभ नहीं की गयी. वहीं बीते दिन संवेदक द्वारा निर्माण कार्य आरंभ करने का प्रयास किया गया तो ग्रामीणों ने जनता मैदान को खेल मैदान होने तथा सचिवालय निर्माण से खेल आयोजन व ग्राउंड छोटा होने की बात कह कर कार्य पर रोक लगा दी. ग्रामीणों के विरोध के आगे संवेदक को वापस जाना पड़ा. इधर पंचायत के मुखिया नसीमा खातून ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए जनता मैदान से सटे गैरमजरूआ जमीन का चयन किया गया है. ताकि मैदान में खेल प्रभावित नहीं हो सके. इसके बावजूद कुछ असमाजिक तत्व ग्रामीणों को बहका कर अपने स्वार्थ पूर्ति में लगे हंै. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है तथा समुचित पहल की मांग की गयी है.
BREAKING NEWS
मुश्कीपुर में नहीं बन सका मिनी सचिवालय
-खेल मैदान को चयन स्थल बनाने से नाराज हैं ग्रामीण-मुश्कीपुर में 98 लाख की लागत से मिनी सचिवालय का होना है निर्माण -निर्माण कार्य पर रोक लगा चुके हैं स्थानीय लोगप्रतिनिधि, गोगरीप्रखंड के मुश्कीपुर पंचायत में सरकारी योजना के तहत बनने वाली मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य अधर में लटकता प्रतीत हो रहा है. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement