28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन में डाक कांवरिया कैसे करेंगे कोसी नदी पार

फोटो है 9 में कैप्सन- नाव के सहारे नदी पार करते लोग -बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर समेत मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर की डगर तक पहुंचे में श्रद्धालुओं को होगी परेशानीशिव भक्तों को डुमरी पुल स्थित कोसी नदी पार करने में होगी दिक्कत प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर समेत मधेपुरा के बाबा […]

फोटो है 9 में कैप्सन- नाव के सहारे नदी पार करते लोग -बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर समेत मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर की डगर तक पहुंचे में श्रद्धालुओं को होगी परेशानीशिव भक्तों को डुमरी पुल स्थित कोसी नदी पार करने में होगी दिक्कत प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड मुख्यालय के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर समेत मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर पर डाक कांवरिया सावन में जलाभिषेक कैसे करेंगें. इसी चिंता शिव भक्तों को सताने लगी है. ज्ञात हो कि हर साल सावन माह में प्रत्येक सोमवारी को इलाके के हजारों शिव भक्त अगुवानी स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जलभर कर बैलदौर स्थित बाबा फुलेश्वर नाथ व मघेपुरा जिले के सिहेश्वर स्थित बाबा सिहेश्वर का कई दशकों से डाक कांवरिया जलाभिषेक करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार सावन के सोमवारी को डुमरी पुल स्थित कोसी नदी पार कर डाक कांवरिया कैसे जलाभिषेक करेंगे. इसको लेकर उहापोह की स्थिति बरकरार है. शिवभक्त रवि निराला, अशोक साह, प्रकाश कुमार आदि ने बताया कि अगुवानी से जल लेकर डाक कांवरिया भूखे-प्यासे बिना कदम रोके बाबा फुलेश्वर नाथ व बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करते हैं. तब जाकर शिवभक्तों का अनुष्ठान पुरा होता है, लेकिन इस बार कोसी के कहर व सरकार व अधिकारियों के उदासीन रवैये से शिव भक्तों का अरमरन टूटता नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें