28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह के अंदर पूरा करें कूपन का वितरण : डीएम

कूपन वितरण के लिए वरीय अधिकारी अपने-अपने स्तर से जांच करेंफोटो है 2 व 3 में कैप्सन-बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी.प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को वरीय उप समाहर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम राजीव रोशन ने की. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि […]

कूपन वितरण के लिए वरीय अधिकारी अपने-अपने स्तर से जांच करेंफोटो है 2 व 3 में कैप्सन-बैठक करते डीएम व उपस्थित अधिकारी.प्रतिनिधि, खगडि़यासमाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में सोमवार को वरीय उप समाहर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम राजीव रोशन ने की. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को कूपन किसी भी स्थिति में मिल जाना चाहिए. डीएम ने कहा कि कूपन वितरण के लिए वरीय अधिकारी अपने अपने स्तर से सघन जांच करें. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास योजनाओं को प्रगति लाने के लिए अधिकारी आगे आएं. उन्होंने बाढ़ तथा अपदा तथा नीलाम पत्र के बारे में समीक्षा के दौरान कई दिशा निर्देश दिये. वहीं जिला नवाचार निधि के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों से सरकार से प्राप्त मार्ग दर्शन के आलोक में योजनाओं का प्रस्ताव प्राप्त करने संबंधित बैठक आयोजित किये जाएं. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि प्रस्ताव की 10 प्रतिशत राशि विभाग से प्राप्त कर योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे. रोगी कल्याण समिति के फंड से गोगरी रेफरल अस्पताल में जेनेरेटर लगाने के लिए पहल करें. उन्होंने नगर परिषद गोगरी में सार्वजिक पुस्तकालय हेतु उपस्कर से संबंधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिये. मौके पर एडीएम एमच रहमान, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुगार्नंद झा, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीसीएलआर सह भूमि सूधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश महतो, जिला योजना पदाधिकारी विजय शंकर प्रसाद सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें