उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रत्याशी क्षेत्र में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. या तो उन्हें योजनाओं की जानकारी नहीं है या फिर जनप्रतिनिधियों के बीच भ्रम फैला कर उन्हें ठगना चाह रहे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री चापाकल योजना के अंतर्गत हर विधान पार्षद को अपने क्षेत्र में मात्र सौ चापाकल गाड़ने की अनुशंसा का अधिकार वर्ष 2013-14 से प्राप्त है. बेगूसराय और खगड़िया में 65 एवं 35 के अनुपात से चापाकल गाड़ने की अनुशंसा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित स्थलों के लिए की है. शेष दो वर्षों के चापाकल की अनुशंसा वर्तमान सरकार कीफाइलों में धूल फांक रही है.
श्री कुमार ने ऐसे भ्रामक प्रचार करने वाले प्रत्याशी से अगाह करते हुए जनप्रतिनिधियों से कहा है कि उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक पंचायत प्रतिनिधियों को बैलेट के माध्यम से जवाब दें. बेगूसराय खगड़िया के सभी पंचायत प्रतिनिधि सजग, सतर्क और सावधान रहें. मेरी क्षमता कार्यशैली, चरित्र और मेरे व्यवहार पर मुङो समर्थन करते हुए प्रथम वरीयता का मत देंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, लोजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ इंदुभूषण कुशवाहा, शत्रुघ्न भगत, अजरुन शर्मा, रविराज, राजीव मिश्र, कमलदेव चौपाल आदि मौजूद थे.