उन्होंने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के घर बिजली कनेक्शन देने में किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने की बात कही. उन्होंने उपभोक्ताओं द्वारा मिल रहे शिकायतों पर परेशानी को दूर करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि आगंनबाड़ी भवन को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने की बात कही. मौके पर उप विकास आयुक्त अब्दुल बहाव अंसारी, सिविल सर्जन बीके सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला नजारत पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सियाराम सिंह , आपदा प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा, जन शिकायत पदाधिकारी आदि मौजूद थे.