21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित परियोजना को चालू करने पर जोर

-कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजितफोटो है 8 मेंकैप्सन- समीक्षा करते अधिकारी खगडि़या. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम राजीव रोशन ने विभाग के अधिकारियों को मौसम के अनुसार कृषि उत्पादन की जानकारी किसानों को देने का निर्देश दिया. डीएम ने समीक्षा के दौरान मॉनसून […]

-कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजितफोटो है 8 मेंकैप्सन- समीक्षा करते अधिकारी खगडि़या. जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में सोमवार को कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में डीएम राजीव रोशन ने विभाग के अधिकारियों को मौसम के अनुसार कृषि उत्पादन की जानकारी किसानों को देने का निर्देश दिया. डीएम ने समीक्षा के दौरान मॉनसून की स्थिति की जानकारी भी ली. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लंबित परियोजना पर हुए कार्य की जानकारी बारी बारी से ली. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों के लिए किये जा रहे प्रयास की जानकारी मांगी. बैठक में डीएम ने लंबित परियोजना को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव रंजन ने बताया कि बिना बारिश के मक्का, मुंगफली, उड़द, सूर्य मुखी, अरहड़, टमाटर की खेती की जा सकती है. किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में 12 नलकूप को चालू कर दिया गया है. दो नलकूप की मरम्मती के लिए कार्य किया जा रहा है. डीएम ने उद्यान विभाग, पशुपालन, बिजली सहित कई विभागीय परियोजना की समीक्षा की. डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारी को माह जून के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. जबकि पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा एवं टीकाकरण से संबंधित डीएम द्वारा जानकारी लिया गया. डीएम ने जून के अंत तक फसल क्षति मुआवजा की राशि शेष बचे किसानों के खाते में जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें