फोटो है. 1 मेंकैप्सन: जर्जर सड़क पर धूल उड़ाते जा रहा ट्रक. प्रतिनिधि, खगडि़याशहर सुरक्षा तटबंध पर बनायी गयी बाइपास सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क खराब होने से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बलुवाही से बखरी बस स्टैंड के समीप तक बाइपास सड़क की स्थिति नारकीय बन चुकी है. लोग मजबूरन इस सड़क से होकर गुजरते हैं. खासकर बरसात के मौसम में इस मार्ग से होकर जाने आने वाले बड़े वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क के बीचों बीच कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. ट्रक ड्राइवर भगवान के भरोस धीमी गति से वे अपने वाहनों को बाइपास सड़क से होकर गुजरते हैं. स्थानीय हरि सिंह, अरुण कुमार मुंशी, संजय कुमार, मुन्ना कुमार आदि लोगों ने कहा कि बारिश के समय में घुटने भर पानी सड़क पर जमा हो जाता है. गरमी में वाहन के गुजरने से उड़ते धूल का सामना लोगों को करना पड़ता है. कई बार इस विषम परिस्थिति से स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत करा चुके है. अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं हुई, आंदोलन किया जायेगा.
बाईपास सड़क पर चलना हुआ मुश्किल
फोटो है. 1 मेंकैप्सन: जर्जर सड़क पर धूल उड़ाते जा रहा ट्रक. प्रतिनिधि, खगडि़याशहर सुरक्षा तटबंध पर बनायी गयी बाइपास सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है. सड़क खराब होने से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बलुवाही से बखरी बस स्टैंड के समीप तक बाइपास सड़क की स्थिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement