खगडि़या. गड़ैया घाट की तेज धार में नाव पलटने के बाद से उस पर सवार चार महिलाएं लापता हैं. लापता लोगों के परिजनों का रोते-रोते हाल बुरा हो गया है. नवटोलिया गांव के महेंद्र सिंह की पत्नी व पुत्री के लापता होने की सूचना पर श्री सिंह के छोटे-छोटे बच्चों के रोते-रोते आंख के आंसू सूख चुके हैं. श्री सिंह का छह वर्षीय पुत्र राहुल अपनी मां के आने की बाट जोह रहा है. पर, उस नन्हे से बालक को क्या पता कि अब उसकी मां शायद ही लौट कर आये. राहुल बार-बार अपने पिता से अपनी मां और फुआ को लाने की बात कह रहा है. यही हाल महेंद्र सदा के पौत्र का है. वहीं तेतर सदा की छोटी पौत्री का भी रोते-रोते बुरा हाल है. तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है. बच्चे भूखे-प्यासे अपनी मां के आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ लापता लोगों के घर पर उमड़ रही है. सचमुच भगवान ऐसा किसी साथ न करें.
BREAKING NEWS
मां के आने का इंतजार कर रहे बच्चे
खगडि़या. गड़ैया घाट की तेज धार में नाव पलटने के बाद से उस पर सवार चार महिलाएं लापता हैं. लापता लोगों के परिजनों का रोते-रोते हाल बुरा हो गया है. नवटोलिया गांव के महेंद्र सिंह की पत्नी व पुत्री के लापता होने की सूचना पर श्री सिंह के छोटे-छोटे बच्चों के रोते-रोते आंख के आंसू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement