डीएम ने इस स्कोर में सुधार लाने के लिए बुधवार को बैठक कर कर्मियों के बीच कार्य का बंटवारा किया. अस्पताल में आयोजित बैठक में डीएम राजीव रोशन ने ामीक्षा के दौरान ए ग्रेडों नर्सो की कमी, डिप्लोमाधारी चिकित्सकों की कमी के अलावा अन्य संसाधनों के कमी की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान सभी कमियों को दस दिनों के अंदर दूर करने को कहा गया है.
डीएम ने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी डय़ूटी चार्ट तक का अवलोकन किया. डीएम ने एएनएम से लेकर चिकित्सकों की डय़ूटी को ध्यान में रखते हुए उपस्थित कर्मियों के बीच कामों का बंटवारा किया. डीएम ने उपस्थित नर्स, कर्मचारी, एवं चिकित्सकों को केंद्रीय टीम के 70 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मीरा सिंह ने बताया कि डीएम राजीव रोशन द्वारा दिये गये निर्देश तथा केंद्रीय टीम के 70 प्रतिशत स्कोर को पहुंचाने के लिए भर पूर प्रयास किया जायेगा. बैठक में सीएस डॉ बीके सिन्हा,स्वास्थ्य मैनेजर शशि कुमार, डॉ वाइएस प्रयासी, डॉ केएम प्रसाद, डॉ जगत रंजन, डॉ विद्यानंद सिंह आदि कर्मी उपस्थित थे.