खगड़िया: जंक्शन के पूर्वी छोर पर लाखों रुपये खर्च कर आम लोगों के सुविधा के लिए उपरगामी पुल का निर्माण कराया गया था. ताकि रेल यात्री के साथ-साथ आम लोग ऊपरी पुल का उपयोग करें, लेकिन लोग ट्रेन से उतरने के साथ अपने जिंदगी की परवाह नहीं करते हैं, जबकि रेलवे उद्घोषक के द्वारा रेलवे […]
खगड़िया: जंक्शन के पूर्वी छोर पर लाखों रुपये खर्च कर आम लोगों के सुविधा के लिए उपरगामी पुल का निर्माण कराया गया था. ताकि रेल यात्री के साथ-साथ आम लोग ऊपरी पुल का उपयोग करें, लेकिन लोग ट्रेन से उतरने के साथ अपने जिंदगी की परवाह नहीं करते हैं, जबकि रेलवे उद्घोषक के द्वारा रेलवे ट्रैक पार नहीं करने चेतावनी दी जाती है.
फिर भी यात्री उस उद्घोषक की कहीं को अनसुनी करते हैं. इस तरफ स्थानीय रेल पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के शस्त्र बलों द्वारा स्थानीय जंकशन से अन्यत्र जाने वाले छोटे-बड़े व्यवसायी से सुविधा शुल्क वसूलने के कारण इस ओर कभी भी गंभीर नहीं हुए हैं.
यही कारण है कि पुल के नीचे खुलेआम बाजार सजाया जाता है और लोग इस बाजार से होकर ही जाना और आना पसंद करते हैं. इधर, रेल यात्री रोबिन कुमार, श्रीकांत कुमार आदि ने बताया कि रेलवे में दुर्घटना होने में रेलवे सुरक्षा बल व रेल पुलिस की अहम भूमिका रही है. क्योंकि रेलवे ट्रैक पार करते रेल यात्री को रेलवे सुरक्षा बलों के द्वारा कभी दंडित नहीं किया और न ही इस ओर कभी सुरक्षा को लेकर जंकशन पर अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा संयुक्त प्रयास किये जाने पर रेल यात्री के द्वारा रेलवे ट्रैक पर करना बंद हो जायेगा.
कहते हैं रेलवे प्रभारी निरीक्षक : आरपीएफ के प्रभारी प्रेम शंकर शर्मा ने बताया कि यात्रियों को रेलवे ट्रैक पार नहीं करना चाहिए. इसके लिए ऊपरी पुल बना हुआ है. इसके लिए बराबर घोषणा की जाती है. बैरिकेटिंग के नहीं रहने के कारण रेल यात्री रेलवे ट्रैक पार करते हैं. इसे रोक थाम के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा. रेलवे ट्रैक पार करते यात्रियों को दंडित किया जायेगा.
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि लोगों से आग्रह किया जाता है. फिर भी लोग नहीं मानते हैं. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक इस पर रोक लगा पाना संभव नहीं है.