फोटो है. 31 मेंकैप्सन: शव के समीप लोगों की लगी भीड़.प्रतिनिधि, महेशखूंट थाना क्षेत्र के झगराहा बहियार मदारपुर में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. झगराहा बहियार में एक महिला के शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते बहियार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ संजय झा, इंस्पेक्टर तारिणी सिंह और थानाध्यक्ष सिन्टू झा, गोगरी थानाध्यक्ष यूएसपी सिंंह सहित दर्जनों पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गये. पुलिस ने शव को बरामद कर पोर्स्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर गोगरी डीएसपी ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बाबूलाल मंडल की पत्नी की लाश है. उन्होंने बताया कि मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के ईंटहरी झंडापुर टोला के विद्यानंद मंडल की पुत्री की शादी 23 मई 2010 को मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बाबू लाल मंडल के साथ हुई थी. इधर मृतका के पिता ने मानसी थाना में आवेदन देकर बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा था. प्रताड़ना के खिलाफ मानवाधिकार आयोग को भी सूचना दी गयी थी. मानवाधिकार आयोग के पहल पर दोनों पक्ष में समझौता भी हुआ था. इसके बावजूद भी उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी. मानसी थानाध्यक्ष रामउदय तिवारी ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर पति बाबू लाल मंडल, ससुर पांचो मंडल, सास उमादेवी, ननद रीना देवी, गुड्डी कुमारी, सहयोगी रामचंदर सहनी, मदन मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है.
BREAKING NEWS
विवाहिता की हत्या, सात के विरुद्ध मामला दर्ज
फोटो है. 31 मेंकैप्सन: शव के समीप लोगों की लगी भीड़.प्रतिनिधि, महेशखूंट थाना क्षेत्र के झगराहा बहियार मदारपुर में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. झगराहा बहियार में एक महिला के शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. देखते ही देखते बहियार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement