Advertisement
दुकान के छप्पर से लटकी मिली लाश
माली चौक पर बीती रात घटी घटना बेलदौर : थाना क्षेत्र के एनएच 107 माली चौक पर बीती रात एक युवक की लाश दुकान की छत से लटकी मिली. लाश मिलने की खबर मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम […]
माली चौक पर बीती रात घटी घटना
बेलदौर : थाना क्षेत्र के एनएच 107 माली चौक पर बीती रात एक युवक की लाश दुकान की छत से लटकी मिली. लाश मिलने की खबर मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दी.
बुधवार को अल सुबह जब लोगों की नींद खुली और वे चौक की तरफ गये तो युवक की लाश पान दुकान के ऊपर बने बास के छप्पड़ से नायलॉन की रस्सी से लटका पाया. युवक की लाश मिलने के बाद आस पास के लोगों में सनसनी फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार हत्यारों ने युवक की हत्या अन्यत्र कर रात्रि के अंधेरे में यहां रस्सी के सहारे लटका दिया. अपराधी हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ऐसा किया होगा. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान कर मामले की जांच कर रही है.
शव की पहचान सहरसा जिला के काशनगर ओपी के मौरा गांव के रणवीर पोद्दार पिता फोचन पोद्दार (32) के रूप में की गयी है. हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवक के हाथ पर गोदना से उसका नाम लिखा है. युवक की पत्नी संगीता के मुताबिक उसका पति तीन दिन पहले दिल्ली से कमा कर घर लौटा था. घर आने पर जेठ व जेठानी ने उसे मायके भेज दिया.
पति घर पर ही रह गया. संगीता ने अपने हर जेठ व जेठानी पर हत्या करने का आरोप लगा रही है. मृतक की पहचान पुलिस ने उसके जेब से बरामद मोबाइल व डायरी के आधार पर की. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश में जुट गयी है. घटना की सूचना पर गोगरी एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के परिजनों व आस-पास के लोगों से मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement