27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत तार गिरने से बाल -बाल बचे छात्र- छात्राएं

फोटो है 8 में कैप्सन : जजर्र पोल पर टिका था तार प्रतिनिधि, मानसीविद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अनदेखी के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत तार जर्जर हो गया है. इस कारण आये दिन लोगों को बड़े हादसे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही स्थिति बुधवार को मानसी घरारी मध्य विद्यालय के सामने […]

फोटो है 8 में कैप्सन : जजर्र पोल पर टिका था तार प्रतिनिधि, मानसीविद्युत विभाग के पदाधिकारियों के अनदेखी के कारण कई क्षेत्रों में विद्युत तार जर्जर हो गया है. इस कारण आये दिन लोगों को बड़े हादसे का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही स्थिति बुधवार को मानसी घरारी मध्य विद्यालय के सामने देखने को मिला. जर्जर विद्युत तार के टूटने से बड़ा हादसा टला. जब विद्यालय के छात्र- छात्राएं मघ्यांतर के समय विद्यालय के पास सड़क होकर गुजर रहे थे. तभी विद्युत प्रवाहित जर्जर तार टूट कर गिर पड़ा. इससे दर्जनों छात्र -छात्राएं बाल-बाल बचे. मौके उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय में फोन कर लाइन कटवाया. ग्रामीण अवधेश कुमार, मो अजमत अली,घनश्याम साह, मुकेश, जोगी चौधरी ललन कुमार, संजीव कुमार आदि ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के कर्मचारी व वरीय पदाधिकारी को जर्जर तार बदलने के लिए कहा गया, लेकिन विभागीय पदाधिकारी द्वारा अबतक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण आज बड़ा हादसा होते होते बचा. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी घरारी के समीप तार टूटने एक व्यक्ति झुलस कर मौत हो गयी थी. ग्रामीण ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर अविलंब जर्जर तार को नहीं बदला गया तो आंदोलन किया जायेगा. इधर, विभाग कनीय अभियंता रमण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जर्जर तार को बदल दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें