खगडि़या. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जमीन से संबंधित अधिकांश मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सिलिंग के मामले में प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर जमीन का वितरण करने को कहा. मौके पर उन्होंने जन शिकायत से संबंधित आवेदनों की भी समीक्षा की. आयुक्त ने जन शिकायत के मामलों में भी पदाधिकारियों को रूचि दिखाने तथा क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की लगातार मोनेटरिंग व जांच करने का निर्देश दिया.
अनुमंडल कार्यालय के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने राजस्व शाखा का भी निरीक्षण किया. राजस्व वसूली के साथ साथ अन्य कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.