महिलाओं ने रैली निकालकर शराब बंदी का किया ऐलानफोटो है 10 में कैप्सन : रैली निकालकर शराबबंदी का नारा लगाती महिलाएं बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर में रैली निकालकर राष्ट्रीय महिला बिग्रेड के बैनर तले महिलाओं ने शराब बंदी के लिए जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि मंगलवार को नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लेकर महिलाओं ने रैली के दौरान बोतल तोड़ो, शराब छोड़ो का नारा बुलंद करते हुए बाजार परिसर का भ्रमण किया. बाजार परिसर के थाना चौक, दुर्गा मंदिर रोड, शिव मंदिर चौक आदि का भ्रमण करते हुए महिलाओं की रैली प्रखंड मुख्यालय पहुंची एवं सभा मंे तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए महिला वक्ताओं ने बतायी कि घर की जिम्मेदारियों से बेखबर शराबियों सावधान हो जाओ, घर की महिलाओं को केवल भोग-विलास की वस्तु समझने वाले, शराब के नशे में नारी की मर्यादाओं को ताक पर रखकर मां बहन और बेटियों पर जुर्म ढाने वाले गुंडे सावधान हो जाओ आदि नारे लगाये. इसके लिए महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि शराबी व दुष्कर्मियों के विरोध में संघर्ष करना अनिवार्य हो गया है. आयोजित जनसभा को संस्था के जिला उपाध्यक्ष लाजो देवी, जिला संगठन सचिव किरण देवी, निर्मला देवी, लालो देवी, रुकमिणी, नीरा, पार्वती, मंजू, उषा, कविता व शांति आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
बोतल तोड़ा, शराब छोड़ो का नारा बुलंद
महिलाओं ने रैली निकालकर शराब बंदी का किया ऐलानफोटो है 10 में कैप्सन : रैली निकालकर शराबबंदी का नारा लगाती महिलाएं बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर में रैली निकालकर राष्ट्रीय महिला बिग्रेड के बैनर तले महिलाओं ने शराब बंदी के लिए जमकर नारेबाजी की. मालूम हो कि मंगलवार को नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement