27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संरक्षण को लेकर हुआ सेमिनार

फोटो है. 14 व 15 मेंकैप्सन: दीप प्रज्वलित करते डीएमखगडि़या. जल संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में जेएनकेटी इंटर विद्यालय केे सभागार में मंगलवार को हमारा जल हमारा जीवन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रोशन ने किया. संचालन जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नंद कुमार […]

फोटो है. 14 व 15 मेंकैप्सन: दीप प्रज्वलित करते डीएमखगडि़या. जल संसाधन विकास विभाग के तत्वावधान में जेएनकेटी इंटर विद्यालय केे सभागार में मंगलवार को हमारा जल हमारा जीवन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रोशन ने किया. संचालन जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नंद कुमार झा ने अतिथियोें का स्वागत किया. मंच संचालन करते हुए जेएनकेटी इंटर विद्यालय प्राचार्य डॉ आमोद कुमार ने रोचक ढंग से विषय बोध कराते हुए क्रमश: वक्ताओं के विचार को सरस बताया. जिलाधिकारी ने पृथ्वी पर जल के विस्तार से चर्चा की. उन्होंने जिले का जल की स्थिति का रेखांकन करते हुए खगडि़या के परिप्रेक्ष्य में जल की स्थिति का बोध कराया. वहीं डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने जल संरक्षण के सरल उपायों की ओर ध्यान दिलाया. इस अवसर पर रामाकांत सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी महेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश किशोर सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें