फोटो है. परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत में शुक्रवार को ग्राम विकास शिविर लगाया गया. मध्य विद्यालय माधवपुर के मैदान में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह , डीएम राजीव रोशन ,जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एसडीओ संतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उपस्थित पंचायत के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार हर तबके के लोगों के विकास के लिए कृत संकल्पित है. ग्राम विकास शिविरलोगों को न केवल सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देने बल्कि उन्हें अपने घर के नजदीक सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगाया जाता है. लोगों को अब छोटी समस्याओं के लिए प्रखंड या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि हम सभी प्रतिनिधि आप लोगों की सेवा के लिए ही इस पद पर निर्वाचित हुए हैं. सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से जिले के कोने-कोने में फैली जनता को लाभांवित करने की प्रक्रिया के तहत यह शिविर लगाया जाता है. शिविर की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया शांति देवी ने किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, बीडीओ, सीओ, बीइओ, एमओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत जिला स्तर तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
माधवपुर मे ग्राम विकास शिविर
फोटो है. परबत्ता. प्रखंड के माधवपुर पंचायत में शुक्रवार को ग्राम विकास शिविर लगाया गया. मध्य विद्यालय माधवपुर के मैदान में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह , डीएम राजीव रोशन ,जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एसडीओ संतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement