फोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- समीक्षा करते एसपी व उपस्थित थानाध्यक्षप्रतिनिधि, खगडि़यापुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में प्रभारी एसपी सुधीर कुमार सिंह ने लोगों की फरियाद सुनी साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार शुरू होने से पहले एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को भी कार्यालय कक्ष में बुलाया. लोगों की शिकायत सुनने के बाद संबंधित थानाध्यक्ष से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यदि थाना में पीडि़त के समस्याओं का समाधान कर दिया जाता तो वे लोग यहां तक क्यों आते. उन्होंने जिले के थानाध्यक्ष को कहा कि छोटे मोटे मामले को थाना में निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि जनता में अपना विश्वास बनाये. जनता ही उन्हें गुड पुलिसिंग में मदद करेगी. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्ष को कुर्की से संबंधित मामले, लंबित कांडों का अनुसंधान अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को न्यायालय में लंबित आरोप पत्र को अविलंब समर्पित करने का निर्देश भी दिया. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी के साथ साथ वाहन गश्ती करने का भी निर्देश दिया. मौके पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एएसपी रवि रंजन, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष रंजीत रजक, गंगौर ओपी अध्यक्ष अभिषेक, मड़ैया ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार, मानसी थानाध्यक्ष राम उदय तिवारी, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, पसराहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अलौली थानाध्यक्ष सिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जनता में अपना विश्वास बनाये पुलिस : एसपी
फोटो है 9 व 10 मेंकैप्सन- समीक्षा करते एसपी व उपस्थित थानाध्यक्षप्रतिनिधि, खगडि़यापुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में प्रभारी एसपी सुधीर कुमार सिंह ने लोगों की फरियाद सुनी साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार शुरू होने से पहले एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement