27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन निर्माण कराने की घोषणा

खगड़िया: सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हंगामेदार रही. इस दौरान बिजली, कृषि, श्रम, पशुपालन तथा आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान किसानों को हो रही परेशानी तथा यूरिया की किल्लत पर चर्चा हुई. इस दौरान यूरिया का मुद्दा छाया रहा. विधायक ने संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी […]

खगड़िया: सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हंगामेदार रही. इस दौरान बिजली, कृषि, श्रम, पशुपालन तथा आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान किसानों को हो रही परेशानी तथा यूरिया की किल्लत पर चर्चा हुई. इस दौरान यूरिया का मुद्दा छाया रहा. विधायक ने संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी से यूरिया की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में सदस्यों ने बिजली विभाग के अधिकारी से बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत की.

सदस्यों ने माड़र तीनों पंचायत के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में गड़बड़ी होने की जानकारी विधायक पूनम देवी यादव को दी. बैठक में प्रवासी मजदूर के मृत्यु होने के पश्चात उनके परिजनों को कितनी राशि सरकार द्वारा दी जा सकती है, की जानकारी मांगी. विधायक ने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को विभाग के कार्य को निष्ठा पूर्वक करने की हिदायत दी.

उन्होंने प्रखंड परिसर में आरटीपीएस भवन निर्माण, पुरुष व महिलाओं के लिए शौचालय निर्माण तथा परिसर में फुलवारी निर्माण की घोषणा की. बीडीओ ने बताया कि इन सभी निर्माण में लगभग 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. बैठक में प्रखंड प्रमुख परमानंद राय, बीडीओ रीना कुमारी, सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि वरुण कुमार, वरुण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें