बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय मे बीते एक सप्ताह से बिजली के आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बताया जाता है कि सूर्य अस्त होते ही बिजली गुल है.
उपभोक्ताओं ने बताया कि जब प्रखंड के पिरनगरा, बेला नोवाद, पनसलवा आदि गांवों में बिजली होती है. उस समय बेलदौर पंचायत में बिजली गुल रहती है. संबंधित जेई के कहने पर जीरो माइल चोक या थाना चौक के ट्रांसफार्मर के समीप प्रतिनियुक्त कर्मी बिजली काट देते हैं. इस कारण ऐसी स्थिति बन जाती है. लोगों ने इस मामले में कार्यपालक अभियंता से इस मामले में हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया है.