बेलदौर: थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों का स्थलीय दौरा कर इंस्पेक्टर ने लगभग एक दर्जन से अधिक लंबित मामले की जांच की.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस निरीक्षक तारणी सिंह ने बोबिल पंचायत के कुम्हरैली गांव, बलैठा के नारदपुर व डाढी गांव एवं डुमरी के रोहियामा व पनसलवा गांव पहुंच कर मामले के पर्यवेक्षण को लेकर पीडि़त एवं आसपास के लोगों से पूछताछ किया. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष राज कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह समेत बीएमपी बल के जवान उपस्थित थे.