जिला आइटी सेवा संघ की बैठक में नीतीश को ज्ञापन सौंपने का निर्णयखगडि़या. चित्रगुप्त नगर स्थित गांधी पार्क में रविवार को जिला आइटी सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने की. इस मौके पर संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने संघ की छह सूत्री मांगों को जायज बताया. उन्होंने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब तक आइटी असिस्टेंट व कार्यपालक सहायक की नौकरी स्थायी नहीं हो पाती है, तब तक कार्यपालक सहायक का मानदेय 20 हजार व आइटी असिस्टेंट का मानदेय 25 हजार रुपये किया जाये. अध्यक्ष ने संघ की मांगों के प्रति सरकार की नकारात्मक रवैया की आलोचना की. मीडिया प्रभारी कृष्ण मुरारी कुमार ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में आइटी असिस्टेंट व कार्यपालक सहायक के बूते ही सरकार लोकप्रियता हासिल कर रही है, किंतु दुर्भाग्य की बात तो यह है कि ऐसे कर्मियों को जितना मानदेय मिल रहा है, उससे उसके परिवारों का भरण-पोषण नहीं हो पाता है. उन्होंने सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कार्यपालक सहायक व आइटी असिस्टेंट के मानदेय में यथाशीघ्र वृद्धि करने की मांग की. मीडिया प्रभारी ने कहा कि सरकार फिर भी नहीं चेती तो निकट भविष्य में संघ उग्र आंदोलन चलाने पर बाध्य हो जायेगी.
BREAKING NEWS
तकनीकी कर्मियों की स्थिति सफाई कर्मियो ंसे बदतर : संघ
जिला आइटी सेवा संघ की बैठक में नीतीश को ज्ञापन सौंपने का निर्णयखगडि़या. चित्रगुप्त नगर स्थित गांधी पार्क में रविवार को जिला आइटी सेवा संघ की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने की. इस मौके पर संपर्क यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement