28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पखवारा बीता, शुरू नहीं हो सकी धान अधिप्राप्ति

प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत के लिए निर्धारित समय सीमा के एक पखवारा बीत जाने के बावजूद धान अधिप्राप्ति की शुरुआत अब तक नहीं हो सकी है. प्रशासनिक स्तर पर धान अधिप्राप्ति के लिए 25 नवंबर से 15 अप्रैल तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है. बावजूद प्रशासनिक स्तर से धान अधिप्राप्ति […]

प्रतिनिधि, चौथमप्रखंड में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत के लिए निर्धारित समय सीमा के एक पखवारा बीत जाने के बावजूद धान अधिप्राप्ति की शुरुआत अब तक नहीं हो सकी है. प्रशासनिक स्तर पर धान अधिप्राप्ति के लिए 25 नवंबर से 15 अप्रैल तक की समय सीमा निर्धारित की गयी है. बावजूद प्रशासनिक स्तर से धान अधिप्राप्ति को ले अब तक न तो कोई निर्देश दिया गया है और न ही प्रक्रिया से जुड़े साजो सामान उपलब्ध कराया गया है. इधर धान अधिप्राप्ति की प्रशासनिक पहल में हो रहे विलंब के कारण प्रखंड के अधिकांश जरूरतमंद लघु कृषक अपना धान व्यापारियों के हाथ बेचने को मजबूर हैं. गुरुवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी रामाश्रय राम ने बेलदौर एवं चौथम प्रखंड के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को लक्ष्य समर्थन मूल्य का आंकड़ा बताते हुए धान अधिप्राप्ति का कार्य अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया. पैक्स अध्यक्षों ने धान अधिप्राप्ति में प्रशासनिक लंबी प्रक्रिया से पैक्स अध्यक्ष सहित किसानों को ससमय समर्थन मूल्य नहीं मिलने का सवाल उठाया. उन्होंने इस बार अधिप्राप्ति के संशोधित प्रक्रिया से पैक्स अध्यक्षों को जानकारी दिया. इस बार चौथम प्रखंड को धान अधिप्राप्ति के लिए प्रशासन ने 30 हजार क्विंटल एवं बेलदौर को 32 हजार क्विंटल का लक्ष्य दिया है. वहीं बीसीओ ने निर्धारित समर्थन मूल्य के तहत सामान्य धान के लिए 1360 एवं ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1460 बताया. उन्होंने किसान को प्रति क्विंटल 300 रुपये का लाभांश राशि पर चर्चा करते हुए कहा कि राशि अब तक प्रस्तावित माना जा रहा है. प्रस्तावित राशि का नोटीफिकेशन हो जाने के बाद लागू माना जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें