28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोशाला मेला में बच्चों ने बिखेरे जलवे

ब्रेक डांस रहा मेला के आकर्षण का केंद्रफोटो है 1 व 2 में कैप्सन: कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे व उद्घाटन करते जदयू नेता प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल क्षेत्र के जमालपुर गोशाला प्रांगण में लगे 121 वां गोशाला मेला के चौथे दिन लोगों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया. मेला परिसर में जहां रंगमंच पर विदेशिया नाच पार्टी […]

ब्रेक डांस रहा मेला के आकर्षण का केंद्रफोटो है 1 व 2 में कैप्सन: कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे व उद्घाटन करते जदयू नेता प्रतिनिधि, गोगरीअनुमंडल क्षेत्र के जमालपुर गोशाला प्रांगण में लगे 121 वां गोशाला मेला के चौथे दिन लोगों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया. मेला परिसर में जहां रंगमंच पर विदेशिया नाच पार्टी द्वारा देवला बनवास नाटक का मंचन किया गया. वहीं लोगों ने मेला में लगे ब्रेक डांस, तारा मांछी, ड्रेगन झूला, नौका विहार सहित कई झूलों का आनंद लिया. वहीं बच्चों ने मिक्की माउस का भी काफी लुत्फ उठाया. रविवार की देर संध्या मॉनसेट चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चों ने अपनी गायन, नृत्य व अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा. कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जिला बीस सूत्री सदस्य राजेश खेतान ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं जदयू के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मदेव पटेल ने कहा कि प्रदेश महासचिव राजेश खेतान के पिता स्व वासुदेव खेतान ताउम्र जमालपुर गोशाला के उपाध्यक्ष रहे. गोशाला को बेहतर स्थिति में पहुंचाने में उनका सराहनीय योगदान रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिमरन, मयंक कुमार, अलका, गुडि़या सहित कई बच्चों के कार्यक्रम सराहनीय रहा. मौके पर मेला अध्यक्ष सनोज कुमार मिश्रा, सचिव मायाराम मंडल, मानसेट चिल्ड्रेन एकेडमी के प्राचार्य सुबोध कुमार सिन्हा, श्रवण अग्रवाल, रतन नारनोलिया, अनिल नारनोलिया, संजय चौधरी, सुमन सिन्हा, अरुण कुमार मंडल, संजीव कुमार संजय, राजेश टाइगर, महिकांत मंडल, लखन सिन्हा, प्रमोद केशरी, गोपी कुमार, दिनेश कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें