17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने लगायी बीडीओ व पीओ के वेतन भुगतान पर रोक

प्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता प्रखंड के बीडीओ तथा सदर प्रखंड के पीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीडीसी ने गोगरी प्रखंड के बोरने पंचायत में चल रहे पंचायत स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परबत्ता प्रखंड […]

प्रतिनिधि, खगडि़यापरबत्ता प्रखंड के बीडीओ तथा सदर प्रखंड के पीओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी ने इनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को डीडीसी ने गोगरी प्रखंड के बोरने पंचायत में चल रहे पंचायत स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परबत्ता प्रखंड के बीडीओ तथा सदर प्रखंड के पीओ प्रशिक्षण स्थल से अनुपस्थित पाये गये. इसके बाद डीडीसी ने इन दोनों अनुपस्थित पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश देते हुए उनसे जवाब तलब किया है. इधर डीडीसी ने बताया कि इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम से दोनों पदाधिकारियों का अनुपस्थित रहना दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी इस लापरवाही के कारण इनसे जवाब मांगा गया है. जवाब की समीक्षा की जायेगी. जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बोरने पंचायत में सभी बीडीओ, पीओ,जेइ, कृषि समन्वयक सहित 120 पदाधिकारी/कर्मियों को हमारा गांव, हमारी योजना के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन बुधवार को डीडीसी ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया. जहां उक्त दोनों पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें