खगड़िया : 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होने वाली है. लेकिन जिले के सभी शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को संघ के निर्णय से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि समान काम समान वेतन और सुविधा शिक्षकों का अधिकार है. जिसे शिक्षक मरते दम तक लेकर रहेंगे.
Advertisement
17 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे शिक्षक
खगड़िया : 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होने वाली है. लेकिन जिले के सभी शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक के बाद संघ के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर सिंह को […]
सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ शिक्षक अपना आंदोलन जारी रखेंगे. संगठन अपना कार्य करेगा. अभी तक नियोजित शिक्षकों को जो भी मिला है वह आंदोलन की ही देन है. 17 फरवरी से सभी विद्यालयों में तालाबंदी करते हुए सभी कार्यों को ठप किया जायेगा.
वही टीइटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक आगामी मैट्रिक परीक्षा में वीक्षक का कार्य सहित बीएलओ कार्य, जनगणना, सीआरसीसी, बीआरपी, मैट्रिक इंटर के मूल्यांकन, निष्ठा प्रशिक्षण, नियोजन कार्य सहित सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव ललन कुमार, टीइटी प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव विनीत विक्रम, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नंदन यादव, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय यादव, टीएसएनएसएस के जिला अध्यक्ष हरिमोहन निराला, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement