पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर भौरकाठ सड़क पर रविवार देर रात कारु बाबा स्थान के समीप गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के बैसा निवासी चांद यादव के पुत्र प्रदुम्न कुमार रविवार रात्रि को राजेन्द्र नगर भौरकाठ सड़क स्थित कारु बाबा स्थान के पास गया था.इसी दौरान किसी ने गोली मार दी.
BREAKING NEWS
कारू बाबा स्थान के समीप गोलीबारी, एक घायल
पसराहा : मड़ैया थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर भौरकाठ सड़क पर रविवार देर रात कारु बाबा स्थान के समीप गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की सूचना है. सूत्रों के मुताबिक थाना क्षेत्र के बैसा निवासी चांद यादव के पुत्र प्रदुम्न कुमार रविवार रात्रि को राजेन्द्र नगर भौरकाठ सड़क स्थित कारु बाबा स्थान के […]
आनन फानन में उसके साथियों द्वारा घर में परिजनों को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले गए हैं. इधर, सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस एवं पसराहा पुलिस बैसा गांव एवं भौरकाठ , राजेन्द्र नगर में घायल की खोजबीन की लेकिन घायल का पता नहीं चल पाया है.
थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही मड़ैया, पसराहा थाना की पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. छानबीन में राजेन्द्र नगर भौरकाठ सड़क के बीच एक जगह खून का निशान मिला है, जिससे यह प्रतीत होता है कि गोलीबारी हुई है. घायल के बारे में परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement