खगड़िया : जिले में पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रशासनिक स्वीकृति के पेंच में फंस गया है. बीते दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती दिन ही 20 कलस्टरों में एक साथ पंचायत सरकार भवन का निर्माण आरंभ होना था, जो नहीं हो पाया.
Advertisement
20 पंचायत सरकार भवन के निर्माण में पेच
खगड़िया : जिले में पंचायत सरकार भवन का निर्माण प्रशासनिक स्वीकृति के पेंच में फंस गया है. बीते दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती दिन ही 20 कलस्टरों में एक साथ पंचायत सरकार भवन का निर्माण आरंभ होना था, जो नहीं हो पाया. सूत्र बताते हैं कि तैयारी अधूरी रह जाने के कारण पंचायत सरकार भवन […]
सूत्र बताते हैं कि तैयारी अधूरी रह जाने के कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण आरंभ नहीं हो पाया. बताया जाता है कि पंचायती राज विभाग के द्वारा दो अक्टूबर से उक्त भवन का निर्माण कार्य आरंभ कराने का आदेश दिया था. कार्य आरंभ के पूर्व सभी तैयारी पहले ही कर लेने को कहा गया था, लेकिन प्रमंडल स्तर से भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पाई है.
पूछे जाने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथी/2 अक्टूबर को पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं आरंभ हो पाया, लेकिन निर्माण में कोई पेंच नहीं है. प्रक्रिया के तहत निर्माण स्वीकृति के लिए विभागीय अधीक्षण अभियंता के पास प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य आरंभ हो जायेंगे. कहा कि जिले में 20 जगहों पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. जमीन मिल चुकी है. जिला स्तर से सभी तैयारी पूरी हो चुकी है.
अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा पंचायत सरकार भवन : एक करोड़ 14 लाख की लागत से अत्याधुनिक सुविधा से लैस भवन का निर्माण होगा. जिसमें पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य पंचायत कर्मी के बैठने के लिए कार्यालय के अलावे पंचायत कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाए जाएंगे. बताया गया विभाग द्वारा मॉडल प्राक्कलन बनाया गया है. इसी मॉडल के अनुसार सभी जगहों पर एक जैसे भवन का निर्माण होगा.
17 पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण : जानकार बताते हैं पांच-छ्ह पंचायतों पर एक कलस्टर बनाया है.वित्तीय वर्ष 12-13 में 22 कलस्टर में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की मंजूरी मिली थी.जिसमें 17 जगहों पर निर्माण पूर्ण हो चुके हैं.
जबकी 3 कलस्टरों में कार्य प्रक्रियाधीन है.वहीं दो जगहों पर जमीन विवाद के कारण कार्य अवरुद्ध पड़ा हुआ है. विभागीय जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिले में 22 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराने का टारगेट दिया गया था.जिसमें 20 जगहों पर ही भवन के लिये जमीन मिल पाई है.
इन पंचायतों में बनेंगे पंचायत सरकार भवन
खगड़िया . 22 कलस्टरों में पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति डीएम के स्तर दी जा चुकी है. अधीक्षण अभियंता से तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद इन जगहों पर कार्य आरंभ हो जाएंगे.
बताया गया कि गोगरी, बन्नी, कुल्हरिया, बन्देहरा, जोराबरपुर, बोबिल, घुतौली, रोहियार, पुर्वी बोरने, माड़र दक्षिणी, कोठिया व हरिपुर, हथवन, आनंदपुर मारण, रानी सकरपुरा, अमनी, तेलिहार, देवठा, बलतारा एवं खीराडीह पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण होगा. भवन निर्माण के लिये इन पचायतों में 50 डिसीमल या इससे अधिक जमीन उपलब्ध है. जानकारी के मुताबिक उक्त जगहों पर ग्राम पंचायत के द्वारा कार्य कराया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement