खगड़िया : जेठ की तपती धूप में मनरेगा मजदूर काम नहीं करेंगे. खुले आसमान के नीचे काम करने वाले मजदूरों को धूप/लू से बचाने के आदेश दिये गये हैं. आपदा विभाग ने दिन की दोपहरी में मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे काम को रोकने की सलाह देते हुए ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखा है. जानकारी के मुताबिक मजदूरों की सुरक्षा के मद्देनजर सुबह एवं शाम को मनरेगा योजना के तहत हो रहे काम कराने को कहा गया है.
Advertisement
अब दिन की दोपहरी में मनरेगा मजदूर नहीं करेंगे काम
खगड़िया : जेठ की तपती धूप में मनरेगा मजदूर काम नहीं करेंगे. खुले आसमान के नीचे काम करने वाले मजदूरों को धूप/लू से बचाने के आदेश दिये गये हैं. आपदा विभाग ने दिन की दोपहरी में मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे काम को रोकने की सलाह देते हुए ग्रामीण विकास विभाग को पत्र […]
बताया जाता है कि लू चलने की स्थिति में आपदा विभाग ने सुबह 6 बजे से 11 बजे तक तथा अपराह्न 3.30 से शाम 6.30 तक मनरेगा के कार्य कराने को कहा है. दोपहर में काम को रोकने को कहा गया है, ताकि काम कर रहे मजदूरों के स्वास्थ्य प्रभावित न हो. कार्य स्थल पर काम कर रहे मजदूरों के लिये शुद्ध पेय जल तथा लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है. गौरतलब है कि पूरे मई माह तपती धूप से लोग जले हैं. पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई है.
यह अलग बात है कि दो-चार दिनों से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आगे भी मौसम इसी तरह रहेंगे. बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा पूर्व में ही मानसून कमजोर रहने सहित भीषण गर्मी की संभावना व्यक्त की जा चुकी है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर राज्य आपदा विभाग ने दर्जनभर विभाग को पत्र लिखकर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है ताकि जिलेवासियों को जेठ की दोपहरी में जलने से बचाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement