चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत करुआमोड़ के समीप अपराधियों ने मिलकर बुधवार को टैंकलॉरी के ड्राइवर व खलासी को पीटकर घायल कर दिया. साथ ही नकदी व मोबाइल भी छीन ले गये. घटना में घायल टैंकलॉरी के उपचालक मैजनी गांव निवासी निर्दोष शर्मा ने चौथम थाना में आवेदन दिया है.
BREAKING NEWS
टैंकलॉरी के ड्राइवर व खलासी को पीटा, 70 हजार नकदी व मोबाइल भी छीना
चौथम : थाना क्षेत्र अंतर्गत करुआमोड़ के समीप अपराधियों ने मिलकर बुधवार को टैंकलॉरी के ड्राइवर व खलासी को पीटकर घायल कर दिया. साथ ही नकदी व मोबाइल भी छीन ले गये. घटना में घायल टैंकलॉरी के उपचालक मैजनी गांव निवासी निर्दोष शर्मा ने चौथम थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा है […]
दिये आवेदन में कहा है कि वे टैंकलॉरी के ड्राइवर कोको शर्मा के साथ महेशखूंट से टैंकलॉरी खाली कर चौथम आ रहे थे. इसी दौरान करुआ मस्जिद के सामने पहले से मोटरसाइकिल लगाकर खड़ा मो अकबाल, मो सद्दाम, मो महताब सहित अन्य ने मिलकर पहले टैंकलॉरी को रोक दिया.
पहले गाली गलौज किया. विरोध करने पर मारपीट किया. साथ ही चांदी का चेन एवं गाड़ी में रखा 70 हजार रुपये भी लूट लिया. इधर घायल दोनों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी में भर्ती कराया गया. थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement