हवेली खड़गपुर(मुंगेर) : बिहार-झारखंड-उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में नक्सली वारदातों को अंजाम देने व लेवी वसूलने का काम करनेवाले नक्सली दिनेश यादव को मुंगेर पुलिस ने बुधवार को गंगटा जंगल से गिरफ्तार किया. उस पर मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले में आधा दर्जन से भी अधिक नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं. उससे पुलिस अज्ञात स्थानों पर गहन पूछताछ कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व
Advertisement
नक्सली दिनेश गंगटा जंगल से गिरफ्तार
हवेली खड़गपुर(मुंगेर) : बिहार-झारखंड-उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में नक्सली वारदातों को अंजाम देने व लेवी वसूलने का काम करनेवाले नक्सली दिनेश यादव को मुंगेर पुलिस ने बुधवार को गंगटा जंगल से गिरफ्तार किया. उस पर मुंगेर, जमुई व लखीसराय जिले में आधा दर्जन से भी अधिक नक्सली वारदात के मामले दर्ज हैं. उससे पुलिस अज्ञात […]
नक्सली दिनेश गंगटा…
में एसटीएफ द्वारा गंगटा जंगली क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान दिनेश यादव को जंगली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. 30 मई 2018 की रात हवेली खड़गपुर झील परिसर में एक निर्माण कंपनी के चार पोकलेन और तीन हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें दिनेश यादव को नामजद किया गया था. वह लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के हरबंसपुर गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि दिनेश यादव पर चानन थाना कांड संख्या 33/13 दिनांक 14 जून 2017, चानन थाना कांड संख्या 41 /17, चानन थाना कांड संख्या 6/18, कजरा थाना कांड संख्या 31/18, बरहट थाना कांड संख्या 13/14 में नामजद है. लखीसराय के गंगटिया घाट पर 14 अप्रैल 2017 को नक्सलियों ने पांच बालू लदे ट्रकों को फूंकने के साथ ही जेसीबी ड्राइवर व भंडार ग्राम निवासी राजू बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस कांड में दिनेश भी
नामजद था.
नक्सली दिनेश गंगटा…
दिनेश वर्ष 13 जून 2013 को धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हुए नक्सली हमले एवं पुलिस जवानों के घटनास्थल पर जाने के दौरान लैंडमाइंस विस्फोट कराने के मामले का भी आरोपित था. इस कांड में फिलहाल वह जमानत पर था.
निर्माण एजेंसी ने बंद कर दिया काम
90 करोड़ की राशि से हवेली खड़गपुर झील का जीर्णोद्धार कार्य पटना की एजेंसी द्वारा किया जा रहा था. 30 मई 2018 की रात निर्माण एजेंसी के साइट पर धावा बोल कर लगभग 150 नक्सलियों ने निर्माण कंपनी के चार पोकलेन और तीन हाइवा सहित एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में हवेली खड़गपुर पुलिस द्वारा 50 नामजद व 100 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें दिनेश यादव नामजद है. हवेली खड़गपुर के इस अतिमहत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना पर इस घटना के बाद से ग्रहण लग गया है. घटना के बाद से सुरक्षा कारणों से निर्माण एजेंसी ने अपना काम बंद कर दिया है. पुलिस दिनेश की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement