तीन दर्जन जगहों के किराये में होगी वृद्धि भेजा गया प्रस्ताव
Advertisement
व्यावसायिक वाहनों के किराये में दो से पांच रुपये तक की होगी वृद्धि
तीन दर्जन जगहों के किराये में होगी वृद्धि भेजा गया प्रस्ताव खगड़िया : व्यावसायिक वाहनों के किराये में वृद्धि होने वाली है. किराये वृद्धि के प्रस्ताव को जिला स्तर पर मंजूरी मिल गयी है. इस प्रस्ताव के अंतिम स्वीकृति के लिए प्रमण्डल स्तर (मुंगेर) पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार(आरटीए) के पास भेजा जा रहा है. वाहन […]
खगड़िया : व्यावसायिक वाहनों के किराये में वृद्धि होने वाली है. किराये वृद्धि के प्रस्ताव को जिला स्तर पर मंजूरी मिल गयी है. इस प्रस्ताव के अंतिम स्वीकृति के लिए प्रमण्डल स्तर (मुंगेर) पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार(आरटीए) के पास भेजा जा रहा है. वाहन किराये में वृद्वि के प्रस्ताव पर आरटीए की स्वीकृति मिलते ही यात्रा करना मंहगा हो जाएगा. इसके बाद खगड़िया से बेगूसराय, अलौली, गोगरी, बेगूसराय, महेशखुंट या फिर महेशखुंट से अगुवानी,सोनवर्षा,जमालपुर ,परबत्ता तथा पसराहा जाने लोगों को अधिक जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.
विभागीय जानकारी के मुताबिक खगड़िया, महेशखुंट,परबत्ता एवं नयागांव व पसराहा से कई जगहों के लिए सवारी गाड़ी खुलती है. बताया जाता है कि करीब दर्जन जगहों के किराये में वृद्धि की गई है. 2 से 5 रुपये तक व्यवसायिक वाहनों के किराये में वृद्धि का प्रस्ताव बनाया है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही जिले में वाहनों की यात्रा मंहगी हो जाएगी. किराये वृद्धि का सीधा असर जिले के लोगों पर पड़ेगा.
दबाव के कारण हुई वृद्धि
विभागीय सूत्र बतातें हैं कि ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के दबाव के कारण वाहनों के किराये में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. ट्रांसपोर्टर काफी समय से वाहन के किराये वृद्धि का लगातार दबाव बना रहे थे. इनकी मांगों की अब तक अनदेखी की जा रही थी. वाहन मालिकों के द्वारा हाल के दिनों में की गई हड़ताल सहित डीजल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि, वाहनों के बीमा, वाहन टैक्स व वाहन उपकरण के मुल्य में वृद्धि के कारण आखिरकार इनकी(वाहन मालिको) की मांगों के सामने जिला-प्रशासन को विवश होना पड़ा है. जानकार बताते है कि 4 जून को डीएम की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट एसोसियेसन/प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में व्यावसायिक वाहनों के किराये में वृद्धि का निर्णय लिया गया.
स्थान दूरी किलोमीटर में वर्तमान भाड़ा प्रस्तावित भाड़ा
खगड़िया से पीरनगरा 42 40 42
खगड़िया से माली चौक 48 45 50
खगड़िया से बेलदौर 50 50 50
खगड़िया से बखरी 28 30 34
खगड़िया से गंगौर 15 20 20
खगड़िया से बेला सिमरी 18 20 22
खगड़िया से अलौली 18 20 22
खगड़िया से जलकौड़ा 13 15 18
खगड़िया से मेघौना 00 30 32
खगड़िया से चांदपुर 14 16 18
खगड़िया से माड़र 6 10 10
खगड़िया से सोनमनखी 6 10 10
खगड़िया से साहेबपुरकमाल 12 12 15
पहले और नया किराया
स्थान दूरी किलोमीटर में वर्तमान भाड़ा प्रस्तावित भाड़ा
खगड़िया से मानसी 8 10 12
खगड़िया से महेशखुट 18 15 18
खगड़िया से जमालपुर 26 20 25
खगड़िया से मडैया 33 30 32
खगड़िया से महेशलेट मोड़ 37 35 38
खगड़िया से परबत्ता 42 40 44
खगड़िया से अगुवानी 45 50 50
खगड़िया से पसराहा 32 30 32
खगड़िया से नयागांव 44 40 42
खगड़िया से सोनबरसा घाट 33 28 30
खगरिया से करुआ मोड़ 26 25 28
खगड़िया से उसराहा 36 30 34
कहते हैं डीटीओ
ऐसा नहीं है कि मोटर एसोसियेसन ने जो किराये वृद्धि का डिमांड रखा था उसे पुरी तरह मान लिया गया. इनकी डिमांड में काफी कटौती कर वाहन के कराये में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. डीजल, टैक्स, बीमा व कल पुर्जे के मुल्य में हुई/हो रही वृद्धि के कारण किराये वृद्वि का निर्णाय लिया गया है. किराये में मामुली वृद्धि हुई है. यात्रियों के हित का ख्याल रखते हुए ये वृद्धि का प्रस्ताव प्रमण्डल स्तर पर भेजा गया है.
पुरुषोत्तम, डीटीओ
स्थान दूरी किलोमीटर में वर्तमान भाड़ा प्रस्तावित भाड़ा
खगड़िया से बेगूसराय 40 40 42
महेशखूंट से सोनवर्षा 15 16 18
महेशखूंट से करुआ मोड़ 8 12 12
महेशखूंट से उसराहा 18 20 22
महेशखूंट से बेलदौर 35 40 40
महेशखूंट से पीरनगरा 25 35 35
महेशखूंट से जमालपुर 8 10 12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement