आश्वासन के बाद कर्मियों ने प्राचार्य किया मुक्त
Advertisement
प्राचार्य को कार्यालय कक्ष में बनाया बंधक, कार्य प्रभावित
आश्वासन के बाद कर्मियों ने प्राचार्य किया मुक्त खगड़िया : फेस्टेवल एडवांस सहित छह सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय कोसी महाविद्यालय के कर्मचारियों ने प्राचार्य को कार्यालय कक्ष में बंधक बना लिया. जिसके कारण मंगलवार को कॉलेज में एक भी काम नहीं हो पाया. कर्मियों ने देर शाम तक प्राचार्य व वरसर को मुक्त किया. […]
खगड़िया : फेस्टेवल एडवांस सहित छह सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय कोसी महाविद्यालय के कर्मचारियों ने प्राचार्य को कार्यालय कक्ष में बंधक बना लिया. जिसके कारण मंगलवार को कॉलेज में एक भी काम नहीं हो पाया. कर्मियों ने देर शाम तक प्राचार्य व वरसर को मुक्त किया. इधर कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कर्मियों को प्राचार्य ने दो दिनों के अंदर फेस्टेवल एडवांस दिलाने का आश्वासन दिया. प्राचार्य के आश्वासन के बाद कर्मियों ने प्राचार्य व वरसर को मुक्त किया. इधर प्राचार्य कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे कॉलेज के कर्मी रूपजंय कुमार, अखिल कुमार सिंह, गोपाल कुमार, मो खालिद, वीणा कुमारी, परवीन सइद रहमानी,
मनोज कुमार सिंहा, राजीव कुमार सिंहा, लाल मोहन पंडित, दुर्गेश्वर मिश्रा, विनोद कुमार, रणजीत कुमार, रघु ठाकुर, मो अभयद, सतीश कुमार, श्रीकांत झा, पंकज कुमार, नरेश दास, शिवशंकर यादव, विभिषण प्रसाद, धर्मवीर कुमार, असद फारूखी, नीरज कुमार आदि ने बताया कि जरूरतमंद कर्मियों को भविष्यनिधि खाते से ऋण की स्वीकृति देकर भुगतान दिया जाय. सेवानिवृत्त कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाय. तथा भीषण गर्मियों में शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ दैनिक फुटकर खर्च एवं कॉलेज विकास संबंधी आवश्यक राशि का भुगतान किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement