घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सात घंटे रेल परिचालन बाधित
Advertisement
मृतकों में पिता सेवानिवृत्त शिक्षक तो पुत्र था आर्मी का जवान
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने किया सात घंटे रेल परिचालन बाधित कजरा/खगड़िया : किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर व मसूदन स्टेशन के बीच गुरुवार की अहले सुबह सोने की चेन छीनकर भाग रहे उचक्के का पीछा करने के दौरान एक पिता व पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. पीड़ित परिवार […]
कजरा/खगड़िया : किऊल-जमालपुर रेलखंड के अभयपुर व मसूदन स्टेशन के बीच गुरुवार की अहले सुबह सोने की चेन छीनकर भाग रहे उचक्के का पीछा करने के दौरान एक पिता व पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. पीड़ित परिवार को काशी से तीर्थ करके 12350 डाउन आनंद बिहार-भागलपुर एक्सप्रेस जमालपुर पहुंचना था, जहां से वे लोग फिर खगड़िया जाते.
खगड़िया के थे रहनेवाले : खगड़िया के दान टोला निवासी सह मानसी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक कपिलदेव मंडल अपने पुत्र सह आर्मी जवान केशव के ट्रेनिंग के बाद मिली अवकाश पर पूरे परिवार सहित तीर्थ यात्रा पर निकले थे. बुधवार को तीर्थ यात्रा कर पूरा
भाग रहे चोर…
परिवार 12350 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस पकड़ जमालपुर जा रहे थे, जहां से उन्हें खगड़िया के लिए ट्रेन पकड़ना था. गुरुवार की अहले सुबह 5:10 बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही एक उचक्का केशव के गले से चेन छीनकर चलती ट्रेन से कूद पड़ा. उस वक्त ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी. उचक्के को चेन छीनकर उतरते देख गेट के पास खड़े केशव के पिता कपिलदेव मंडल भी ट्रेन की धीमी रफ्तार होने की वजह से ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे और उनका पैर फिसला और वे ट्रेन के नीचे चले गये,
पिता को ट्रेन से कूदते देख पुत्र केशव भी उन्हें बचाने के लिए ट्रेन से कूदा और वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया. दोनों पिता-पुत्र की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी. इधर, पिता पुत्र को ट्रेन की चपेट में आते देख ट्रेन में सवार एक यात्री ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका. इसके बाद मृतक के परिजनों को ट्रेन से उतारा गया. परिजनों के ट्रेन से नीचे उतरते ही उनके क्रंदन से घटनास्थल पर कोहराम मच गया. परिजनों के रोने-बिलखने से वहां पर मौजूद प्रत्येक शख्स का कलेजा पसीज रहा था.
प्रयाग की यात्रा से लौट रहा था पूरा परिवार
आर्मी जवान केशव ट्रेनिंग समाप्त कर इलाहाबाद से प्रयाग की यात्रा करा कर मां और पिता के साथ लौट रहे थे. पीड़ित परिवार ने बताया कि खगड़िया के दान टोला निवासी सह मानसी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कपिलदेव मंडल अपने फौजी पुत्र केशव कुमार उर्फ डब्लू की ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद छुट्टी मिलने पर पूरे परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर निकले थे. तीर्थ यात्रा के बाद इलाहाबाद से 12350 डाउन आनंद बिहार-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से जमालपुर लौट रहे थे. जहां से उन्हें अपने पैतृक गांव दान टोला खगड़िया जाना था. अभयपुर रेलवे स्टेशन से ज्यों ही ट्रेन खुली त्योंहि चेन लिफ्टर ने फौजी केशव कुमार डब्लू के गले से चेन खींचकर दक्षिण दिशा की ओर ट्रेन से कूद पहाड़ की तरफ भागा. गाड़ी की गति कम रफ्तार रहने के कारण फौजी के पिता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कपिलदेव मंडल भी चोर के पीछे ट्रेन से उतर गये. पिता को ट्रेन से उतरते देख केशव भी
इलाहाबाद से लौट…
उनके पीछे ट्रेन से कूद पड़ा तथा दोनों पिता-पुत्र ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों के शरीर को ट्रेन घसीटते हुए बेनीपुर गुमटी तक जा पहुंची. इससे दोनों का शव क्षत-विक्षत हो गया. हालांकि पिता-पुत्र के ट्रेन के चपेट में आते ही एक सहयात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोककर साथ आ रहे फौजी की माता चंद्रमणि देवी व पत्नी रेखा कुमारी व दो पुत्री क्रमश: अन्नू कुमारी (10), नेवी कुमारी (08) व पुत्र दिव्यांशु कुमार (5) को नीचे उतारा. परिजनों के ट्रेन से उतरते ही उनके बीच कोहराम मच गया. धीरे-धीरे ट्रेन से गिरने की सूचना ग्रामीणों में आग की तरह फैल गयी और ग्रामीणों का हुजूम बेनीपुर गुमटी पर पहुंच गया. जहां पहुंच पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत देखते ही ग्रामीणों का भी कलेजा फट रहा था.
गेटमैन के द्वारा दी गयी अभयपुर स्टेशन मास्टर को सूचना
बेनीपुर गुमटी पर कार्यरत गेटमैन ने घटना की सूचना तुरंत अभयपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर को दिया जिसके बाद से इस मार्ग पर पहले डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement