अलौली, खगड़ियाः थाना क्षेत्र के इचरूआ गांव में सोमवार को बर्फ फैक्टरी में सिलिंडर फटने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक बालक सहित बर्फ फैक्टरी में काम करने वाला एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान इचरूआ निवासी नागो साह व पुलकित साह के रूप में की गयी है.
दोनों मामा-भांजे बताये जा रहे हैं. इस घटना में इचरूआ निवासी घायल बच्चे सुनील कुमार व खगड़िया दाननगर निवासी उपेंद्र नोनियां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि नागो साह गांव में ही बर्फ फैक्टरी चलाया करते थे. सोमवार की सुबह उनके फैक्टरी में काम करने वाला मजदूर सिलिंडर से मिथेन गैस की पलटी कर रहा था कि अचानक सिलिंडर फट गया. आवाज इतना जोरदार था कि लोगों को लगा जैसे गांव में बम फटा है.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष हरेराम साह ने बताया कि हादसे में मारे गये दोनों लोगों की लाश को पहचान पाना काफी मुश्किल था. ग्रामीणों से सहयोग से दोनों की पहचान हो पायी. घटना के बाद सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह भी एसआइ मनोरंजन सिंह के साथ घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. वहीं लाश का पोस्टमार्टम गांव में ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी व डॉ जीतू की मौजूदगी में किया गया. यह हादसा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ था.