खगड़िया : ग्रामीण विकास विभाग एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने योजना भवन के सभागार में ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम आवाम के लिए जो योजनाएं बनायी गई है उसका क्रियान्वयन मुस्तैदी से करते हुए उसे धरातल पर उतारें.
उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य की गति को और बढ़ाये जाने की जरूरत है. उन्होंने सामाजिक वानिकी के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने का निर्देश दिया कि वन आच्छादन में वृद्धि के साथ-साथ वंचित वर्ग, महिलाओं, वृद्ध, दिव्यांगों को वन पोषक के रूप में मनरेगा अन्तर्गत रोजगार मुहैया कराया जा सके. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 9170 योजनाएं ली गई. जिसमें 4810 कार्य पूरे हुए जबकि कुल 53857 मजदूरों में से 33344 को आधार से जोड़ा गया है.