चौथम : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भूतौली के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मध्याह्न भोजन के गबन के मामले में चौथम पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गबन की आरोपित प्रधानाध्यापिका को वर्तमान में मध्य विद्यालय भूतौली से ड्यूटी आवर में शनिवार को गिरफ्तार किया गया. उन पर मध्याह्न भोजन मद के 18 हजार राशि गबन का आरोप था. विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक के दौरान राशि गबन का मामला उजागर हुआ था
. पूर्व प्रमुख नरेश प्रसाद बादल व शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव सहित सदस्यों के आरोप पत्र पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विभागीय जांच करायी गयी थी. विभागीय जांच के तहत आरोपित तत्कालीन
प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्याह्न भोजन मद में 18 हजार राशि गबन का आरोप सिद्ध हुआ था. डीइओ के आदेश के आलोक पर बीडीओ राम कुमार सिंह ने गबन की आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध चौथम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसे के तहत शिक्षिका को कांड के आइओ कैलाश यादव ने महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.