24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला की मौत

गोगरी : थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में बुधवार को गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. आग में झुलसी राजेश चौरसिया की पत्नी गीता देवी (26 वर्ष) को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल खगड़िया रेफर […]

गोगरी : थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में बुधवार को गैस चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान एक महिला बुरी तरह झुलस गयी. आग में झुलसी राजेश चौरसिया की पत्नी गीता देवी (26 वर्ष) को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया. जख्मी महिला ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया. मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया.

इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मृतका के पति ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उनकी पत्नी गीता देवी बुधवार को शाम चार बजे अपने घर में रखे गैस चूल्हा पर खाना बनाने के लिए गयी थी. कुछ समय बाद गीता देवी बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए घर से बाहर भाग कर आयी. संयोगवश मृतका का भाई सजन कुमार और माता मीरा देवी और भाभी नेहा देवी भी मौजूद थी. सभी ने मिलकर घायल अवस्था में गीता को रेफरल अस्पताल गोगरी में भर्ती कराया.

जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृत महिला की चार संतान हैं. घटना की जानकारी पाकर मुखिया दिनेश सिंह ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया की घटना के बारे में मृतका के पति राजेश चौरसिया के द्वारा लिखित आवेदन मिला है. घटना के बारे में ग्रामीणों से भी जानकारी लिया गया. यूडी कांड दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें