महेशखूंट : थाना क्षेत्र के भदलय गांव में शुक्रवार को छठ पर्व के दौरान करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक 420 वोल्ट के तार के चपेट आ गया. जिससे वह मूर्छित हो गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक चौथम थाना क्षेत्र के करूआ मोड़ रूपनी निवासी रतन मिस्त्री के 19 वर्षीय पुत्र विभाष कुमार अपनी बहन राधा देवी के यहां छठ पर्व मनाने आया था.
छठ घाट से वापस आकर बिजली बोर्ड से अपना चार्जर खोलने लगा. चार्जर बोर्ड में जल गया था. जिसे खोलने के दौरान करेंट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. मौजूद शंभू यादव के पुत्र अमलेश भी करेंट के चपेट में घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार, गोगरी सीओ चंदन कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.