पसराहा : विभिन्न स्कूलों में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को मिटाने का संकल्प लिया गया. महद्दीपुर के इआइओ पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रंजन कुमार ने सैकड़ों बच्चों व शिक्षकों को शपथ दिलायी. वहीं महद्दीपुर के पंचायत सरकार भवन में पंचायत सेवक जवाहर सिंह, मुखिया सुभद्रा देवी ने पंचों, वार्ड सदस्यों को शपथ दिलायी.
इस अवसर पर 700 लोगों को स्वच्छता,बाल विवाह और दहेज प्रथा खत्म करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर महद्दीपुर पंचायत के झंझरा में में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रामानुज चौधरी के द्वारा महादलित परिवार के बच्चों के बीच कलम और कापी का वितरण किया गया. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रोहिन कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख नागेश्वर मेहता, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह,गजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.