चौथम : थाना क्षेत्र जवाहर नगर गांव में जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट करते हुए उसकी अस्मिता लूटने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला के आवेदन पर चौथम थाना में एक ही परिवार के सात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 176/17 दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर लक्ष्मी महतो व उनके बेटे सहित सात लोगों को आरोपित बनाया है. इसमें कहा है कि आरोपितों ने पीड़ित महिला द्वारा आंगन में निर्माण किये गये शौचालय को जबरन तोड़ दिया.
महिला द्वारा विरोध करने पर उसे पास के बासा में ले जा कर उसकी अस्मिता लूटने का प्रयास किया गया. हो हल्ला सुन कर पड़ोसी के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ, तब जाकर महिला की अस्मिता बची. लक्ष्मी महतो के विरुद्ध थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर कांड के आईओ मनोज त्रिपाठी ने लक्षमी महतो के घर पर छापामारी कर कांड के आरोपित लक्षमी महतो एवं उसके बेटे सुमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.