खगड़िया : बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को इंटरनेशनल खेल में भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. लेकिन अब दूसरे राज्यों से खिलाड़ी बिहार में आयेंगे. सोमवार को स्थानीय अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान खेल एवं कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि इसके लिए प्रखंड से लेकर राज्य तक कमेटी का गठन किया जा रहा है. ताकि प्रखंड स्तर के खिलाड़ी को भी प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि बिहार के राजगीर में इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है.
जिसका शिलान्यास नवंबर में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रखंड से लेकर राज्य स्तर के खिलाड़ियों की व्यवस्था अब सरकार के जिम्मे है. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि बिहार के कोई भी खिलाड़ी अगर इंटरनेशनल खेल में भाग लेते है तो प्रतियोगिता में भाग लेकर वापस आते ही सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान से लेकर प्रशिक्षण तक की व्यवस्था सरकार करेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जून शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामानुज चौधरी,रविशचन्द्र बंटा, शत्रुध्न भगत के अलावा दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.