खगड़िया : जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में डीएम जय सिंह ने बैंकों के प्रबंधकों एवं जिला समन्वयकों को बाढ़पीड़ितों को लेकर निर्देश जारी किया है. डीएम ने जल्द से जल्द बाढ़पीड़ितों के बैंक खाते पर अनुदान की राशि भेजने को कहा है. बैठक में डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित 15 हजार लोगों के अनुदान के लिए बैंकों को राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है. लेकिन जानकारी मिल रही है कि अभी भी आधे लोगों के खाते पर अनुदान की राशि नहीं पहुंच पाई है. बैठक में डीएम ने शेष बचे लोगों के खाते में भी अविलम्ब राशि भेजने को कहा है. ताकि इस राशि से इनकी जरूरत पूरी हो सके. डीएलसीसी की बैठक में डीएम ने डिजीटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंकों को इस क्षेत्र में काम करने को कहा. डीएम ने इसके लिए पहले लोगों को जागरूक करने को कहा है.
जागरूक करने की शुरुआत बैंक से ही करने को कहा गया है. डीएम ने बैंक आने वाले सभी खातेधारियों को डिजीटल बैंकिंग की जानकारी देने, इसके महत्व बताने तथा इसके इस्तेमाल को लेकर लोगों से अपील करने को कहा गया है. बैठक में मौजूद आरबीआई के अधिकारी ने यह जानकारी दी कि डिजीटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में माह में कम से कम एक बार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा जा चुका है. लेकिन अधिकांश बैंक इस महत्वपूर्ण योजना को लेकर जारी आदेश की अनदेखी कर रहे है. यानि कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रहें है. जिसपर डीएम ने सभी बैंकों को आरबीआई के आदेश का अनुपालन कराने को कहा. बैठक में सीडी अनुपात में सुधार लाने, ऋण वितरण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये गए. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एलडीएम एसके राय, नबार्ड के डीडीएम अनिल रजक आदि मौजूद थे.