वित्त विभाग ने सभी बैंकों का जारी किया आदेश
Advertisement
बैंक शाखा में खाताधारियों के बनेंगे आधार कार्ड
वित्त विभाग ने सभी बैंकों का जारी किया आदेश 31 दिसंबर तक सभी खाताधारियों को आधार कार्ड जोड़ने का है लक्ष्य खगड़िया : बैंको से फर्जी निकासी एवं बैंकों के जरिये होने वाले फर्जी ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए सभी बैंक के खाताधारियों के आधार नंबर से जोड़ने का आदेश जारी हो चुका है. कुछ […]
31 दिसंबर तक सभी खाताधारियों को आधार कार्ड जोड़ने का है लक्ष्य
खगड़िया : बैंको से फर्जी निकासी एवं बैंकों के जरिये होने वाले फर्जी ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए सभी बैंक के खाताधारियों के आधार नंबर से जोड़ने का आदेश जारी हो चुका है. कुछ दिन पूर्व है समय भी निर्धारित कर दी गई है. 31 दिसंबर 2017 तक हर हाल में सभी बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने का आदेश जारी किया गया है. अन्यथा इस तिथि के बाद आधार नंबर से नहीं जुड़ने वाले बैंक एकाउन्ट को बंद कर दिये जायेंगे. निर्धारित अवधि के भीतर सभी खाते आधार नंबर से
जोड़ने के लिये वित्त विभाग ने कमर कस लिया है. इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश दिये गए है. वित्त विभाग ने सभी बैंकों को आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था बैंक शाखा में करने का आदेश दिया है. जम्मू कश्मीर,मेघालय के साथ साथ कुछ अन्य राज्यों को छोड़ देश के सभी राज्यों में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था बैंक शाखा में करने का आदेश जारी किया गया है.
कई जगह बने हैं केन्द्र : गौरतलब है कि सरकारी व्यवस्था के तहत जिले के कई जगहों पर स्थायी आधार बनाने की नि:शुल्क की गई है. सातों प्रखंड कार्यालय,दोनों अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद खगड़िया/नगर पंचायत गोगरी क्षेत्र कार्यालय एवं डीआरडीए कार्यालय में स्थाई आधार केन्द्र बनाए गए है. हालांकि कुछ जगह पर फिलहाल यह सुविधा आरंभ नहीं हो पाई है. आंकड़े के मुताबिक लगभग आधे बैंक के खाताधारियों के आधार नंबर उनके बैंक खाता से नहीं जुड़ पाये हैं.
एलडीएम एसके राय ने बताया कि वित्त विभाग के द्वारा सभी बैंकों को अपने 10 शाखा पर किसी एक शाखा में खातेधारियों के आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को लेकर आदेश जारी किया गया है. जिसका उद्देश्य आधार से वंचित खाताधारियों का आसानी से कार्ड बनवाना तथा 31 दिसंबर तक सभी खाता को आधार नंबर से जोड़ना है. इन्होंने बताया कि खगड़िया जिले में बीकेजीबी, एसबीआई एवं यूनियन बैंक के 10 से अधिक शाखा मौजूद है. वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक इन तीनों बैंकों के किसी एक शाखा में आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था हो सकती है. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के 6 शाखा हैं. ये बैंक सीमावर्ती जिले के अपने अन्य शाखा को जोड़कर आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था किसी एक शाखा में कर सकती है. इसके अलावे अन्य बैंक भी सीमावर्ती जिले के अपने शाखा को जोड़कर यह व्यवस्था बना सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement