खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के दौरान डमी उम्मीदवारों पर पैनी नजर रहेगी. शक होने पर उनके पीछे एक स्पेशल वीडियोग्राफर को लगाया जायेगा. उक्त बातें डीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए कही. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह उनका दूसरा प्रेस कांफ्रेंस है.उन्होंने बताया कि अक्सर यह देखा गया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशी को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से उनके ही लोग चुनाव में नामांकन कर देते हैं. बाद में अपने वाहन इत्यादि का उपयोग अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए करते हैं. ऐसे लोगों को कड़ी नजर रहेगी.
नौ अप्रैल तक होगा नामांकन
जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए दो से नौ अप्रैल तक नामांकन किया जायेगा. नामांकन करने का समय 11 बजे से तीन बजे तक निर्धारित किया गया है. इसके अवकाश को छोड.यानी छह और आठ अप्रैल को छोड.कर शेष दिन प्रत्याशियों का नामांकन लिया जायेगा. जबकि 10 अप्रैल को नामांकन फार्म की जांच तथा स्क्रूटनी की जायेगी.
वहीं 12 अप्रैल के तीन बजे तक नाम वापसी के लिए समय दिया गया है. शाम तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिया जायेगा. डीएम ने बताया कि नामांकन के पहले दिन बुधवार को एक भी व्यक्ति ने नामांकन का परचा नहीं दाखिल किया.
सुबह सात से संध्या छह बजे तक होगा मतदान
डीएम ने बताया कि मतदान 30 अप्रैल को होगा. इस दौरान सुबह के सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र खासकर अलौली के लिए निर्वाचन आयोग से मार्ग दर्शन मांगा गया है. वहां से मार्ग दर्शन प्राप्त होने के बाद मतदान के समय में बदलाव किया जा सकता है.
स्टार प्रचारक 28 को छोड.देंगे जिला
डीएम ने कहा कि स्टार प्रचारक भी 28 अप्रैल तक जिले को छोड.देंगे. 28 को चुनाव प्रचार अभियान समाप्त होते ही स्टार प्रचारक को जिला छोड.देना होगा.
परिसदन के कमरों के नाम बदले
डीएम ने बताया कि जिले के परिसदन के कमरों का नाम बदल दिया गया है. उन्होंने बताया कि अपना जिला सात नदियों से घिरा हुआ जिला है. अब सभी कमरे अलग-अलग नदियों के नाम से जाने जायेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक वीएस नेगी आ चुके हैं. वे परिसदन के बागमती कमरे में ठहरे हुए हैं.
बूथों पर सरकारी भोजन की रहेगी व्यवस्था
डीएम ने कहा कि लोक सभाचुनाव के दौरान मतदान कर्मियों को भोजन-पानी में कोई परेशानी न हो इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. डीएम ने बताया कि प्रत्येक बूथ किसी न किसी स्कूल में है. स्कूलों में खाना बनाने के सारे संसाधन उपलब्ध हैं. मतदान कर्मी वहां रसोइया को खाना बनाने के लिए भुगतान करेंगे और तैयार भोजन उनको रसोइया द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. जहां विद्यालय नहीं है वहां के आंगनबाड़ी केंद्रों से मदद ली जायेगी. इसके लिए मतदान कर्मी को भुगतान करना होगा.
दिया जायेगा मैसेज
मतदान के एक दिन पूर्व यानी 29 तथा 30 अप्रैल यानी मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस बार जिला प्रशासन मैसेज भी कराने की तैयारी में है. जिले के मोबाइल उपभोक्ताओं को मतदान करने के लिए मैसेज भेजे जायेंगे.
सर्विस वोटर भी देंगे वोट
जिले में सर्विस वोटर की संख्या 2053 है. ये सभी लोग भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जारी है छापेमारी अभियान
जिले में छापेमारी अभियान लगातार जारी है. छापेमारी के दौरान प्रशासन को लगातार अवैध शराब के करोबार का खुलासा हो रहा है.
सूचना देने वाले को इनाम
डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि रुपये के(10 लाख से ज्यादा) लेन देन, शराब आदि के आपूर्ति की गुप्त सूचना देने वाले एवं सूचना सही पाये जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को गोपनीय रूप से पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं नकद के साथ किसी को पकड़वाने वाले व्यक्ति को नकद इनाम दिया जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह मौजूद थे.