खगड़िया : चौथम थानाक्षेत्र के बागमती नदी में गुरुवार की देर शाम नाव पलटने से तीन लोग डूब गये. इसमें से दो लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मानसी थानाक्षेत्र के चुकती निवासी मुकेश यादव अपने दस माह के इकलौते पुत्र नमन कुमार व दस वर्षीय साली पुष्पा कुमारी के साथ बीरबन्ना स्थित साढ़ू के घर नाव पर सवार होकर जा रहे थे.
नाव पर आठ से दस लोग सवार थे. अचानक नाव पलट गयी. सभी लोग तैर कर बाहर निकल गये. जबकि मुकेश यादव, नमन व पुष्पा कुमारी लापता हो गये. स्थानीय लोगों व गोताखोर की मदद से मुकेश व नमन का शव पानी से निकाल लिया गया है. जबकि पुष्पा का शव अब तक नहीं मिली. इस दौरान चुकती में मुकेश के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.